31 जनवरी तक आधार अपडेट करले नहीं तो ईपीएफ का पैसा नहीं निकाल सकेंगे

31 जनवरी तक आधार अपडेट करले नहीं तो ईपीएफ का पैसा नहीं निकाल सकेंगे

वर्तमान में ईपीएफओ विभाग भारत सरकार द्वारा एक ऑर्डर जारी किया गया जिसके अनुसार अगर आपने 31 जनवरी तक अपने भविष्य निधि खाते में आधार को लिंक नहीं करेंगे तो आप आपने ईपीएफओ में जमा किए पैसे को निकाल नहीं सकेंगे।


जिनको पड़ेगी इसकी जरूरत
1. वे सभी लोग जो सरकारी विभाग में काम करते है जैसे दैनिक वेतन भोगी जॉब दर या इसी प्रकार से काम करने वाले को आवश्यक कर दिया गया है।

2. भारत में सभी लोग जो प्राइवेट सेक्टर में काम करते है सभी को अपना आधार नंबर को भविष्य निधि खाते में जुड़वाना आवश्यक है ।

ईपीएफओ ने ऐसा क्यों किया?

इसका मुख्य कारण ये है कि सभी लोग चाहे प्राइवेट या सरकारी विभाग में काम करने वाले जिसका ईपीएफओ में पैसा जमा होता है उसको जरूरत के समय पैसा निकलने में परेशानी ना हो इसलिए ऐसा किया गया है।
उदाहरण 5 साल पहले जिसका सैलरी का 12% पैसा  भविष्य निधि खाता में जमा होता आया है उस समय सभी के पास मोबाइल नंबर नहीं रहता था। 
मगर ईपीएफओ विभाग ने uan नंबर सभी का बना दिया है जिसको आपको लोग इन करने के लिए पासवर्ड की जरूरत पड़ती है।
अगर आप अपने भविष्य निधि खाते में कितना पैसा है ये देखना चाहते है तो आपको पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी । और ऐसी स्थिति में आपको पासवर्ड कैसे मिलेगा अगर आपने मोबाइल नंबर ईपीएफओ खाते में नहीं जुड़वाया है तो और दूसरा सभी लोग एक ही मोबाइल नंबर को हमेशा प्रयोग नहीं करते । क्यूंकि जब से जियो का सिम आया है सबने अपना जियो सिम खरीद लिया है जिसके कारण उनका पुराना मोबाइल नंबर भी बदल गया है
इसी लिए भारत सरकार ने ऑर्डर जारी किया की सब भारतीय नागरिकों के पास आधार नंबर बना है और आधार बनाते समय मोबाइल नंबर ओटीपी के लिए डाला गया है ।

इसलिए ईपीएफओ मुख्यालय ने ये आदेश जारी किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आप वीडियो देखना चाहते है तो मेरे यूट्यूब चैनल को ओपन करके देख सकते है क्युकी वर्तमान समय में पढ़ने से ज्यादा अच्छा वीडियो देख कर समझना ठीक रहता है अगर आपको मेरे चैनल का नाम जानना है तो santoshkumarmsmd टाइप करके यूट्यूब एन्जॉय कर सकते है अगर आपका कोई सुझाव है तो तुरंत कमेंट करिए।

AIRTEL SIM KO JIO ME KAISE PORT KARE BINA NUMBER BADLE

 AIRTEL SIM KO JIO SIM ME KAISE PORT KARE  AGAR AAP AIRTEL KE NETWORK SE PARESAN HAI TO AAP SAHI JAGAH AAYE HO AAJ AAPKO BATA DETA HU KI KAI...