HOW TO PORT MOBILE NUMBER TO JIO SIM मोबाइल नंबर को पोर्ट कैसे करते है

नमस्कार दोस्तों

आज इस ब्लॉग में मै आपको बताऊंगा की कैसे अपने मोबाइल नंबर को जिओ में बदलते है
how to porting your own mobile number to jio number 

      अगर आप चाहते हो की आपका मोबाइल नंबर जो (AIRTEL,IDEA,VODAFON,AIRCEL,BSNL,TATA DOCOMO)इनमे से कुछ भी कंपनी का है जिसे आप उसी नंबर को रखते हुए जिओ में बदल जाये मतलब आपका नंबर तो वही रहे मगर आपका सिम का कंपनी जिओ में बदल जाये तो ध्यान से निचे दिए अनुसार करते जाओ और अपना पोर्टिंग कर लो मतलब अपने नंबर को जिओ सिम में बदल लो मोबाइल नंबर को पोर्ट कैसे करते है 


आवश्यक निर्देश मोबाइल नंबर को पोर्टिंग करने हेतु

  1. सबसे पहले आपको अपने पुराने सिम वाले नंबर से १ मेसेज करना होगा जो की इस प्रकार है           PORT   <10 DIGIT MOBILE NUMBER>  SEND SMS TO 1900
        इसमें सबसे पहले आपको पोर्ट लिखना है उसके बाद स्पेस देकर अपना पुराना १० अंको का मोबाइल नंबर          लिखना है फिर 1900 में SEND   कर देना है EXAMPLE PORT _1234567890    SEND 1900 


2. आपके मोबाइल में १ मैसेज  आएगा जिसमे UPC CODE और EXPIRY DATE लिखा होगा 

 अब आपके दिमाग से एक प्रश्न आ रहा होगा की ये UPC  कोड क्या होता है U P C  का मतलब होता है {UNIQUE PORTAL CODE} ये यूनिक इसलिए है क्यूंकि सभी मोबिल का का अलग अलग कोड होता है किसी भी मोबाइल का अलग या दूसरा कोड नहीं होता है तो हुवा न ये अद्वितीय कोड


३. अब आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर में जाकर MY JIO APPS डाउनलोड करना होगा फिर उसमे से JIO COUPEN CODE GENARATE करना है 
 ध्यान रहे आपका मोबिल हैंडसेट  4G होना चाहिए नहीं तो आपके माय जिओ एप्प में JIO COUPEN CODE GENARATEनहीं होगा अब आपके पास दो चीजे आ गयी जिसकी जरुरत आपको पोर्ट करने की लिए जरुरी होगी पहला है UPC CODE और दूसरा है JIO COUPEN CODE अब आपको इनको लेकर किसी भी जिओ स्टोर या रिलायंस स्टोर या आपके सहर में उस दुकान में जाना होगा जहा जिओ का सिम मिलता है

4 सबसे जरुरी चीज आपको आपने आधार कार्ड भी ले जाना होगा 

अपना आधार कार्ड भी ले जाना होगा क्युकी भारत सरकार के आदेशानुसार सभी मोबाइल सिम को जो किसी भी कंपनी का क्यू न हो आधार के साथ लिंक करना जरुरी है इसिलए आपको आधार कार्ड ले जाना है अब बात आती है की यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपको कोई भी पहचान पत्र की कॉपी लेके जाना है जैसे मतदाता कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस ,पैन कार्ड ,इत्यादि इनमे से कोई भी चलेगा 
क्युकी इसी के द्वारा ही आपका E KYC पूरा होगा 

५  आपको जिओ स्टोर में आपका जिओ COUPEN  और UPC  CODE  और आधार कार्ड (कोई भी पहचान पत्र ) दुकान वाले को दिखाना है जिससे वो आपका पुराण नंबर को नया सिम जिओ में बदलेगा मतलब आपको नया जिओ सिम देगा जिसमे आपका पुराण नंबर ही रहेगा बस सिम की कम्पनी अन्य की जगह जिओ हो जाएगी


इस प्रकार आप अपने पुराने किसी भी सिम नंबर को JIO में आसानी से पोर्ट कर सकते है जिसमे आपका मोबाइल नंबर तो वही रहेगा मगर कंपनी जिओ की हो जायेगा और इस प्रकार आप आसानी  किसी भी नंबर का पोर्टिंग कर सकते है

इसको पढ़ने के बाद आपको पोर्ट करने के लिए किसी और जानकारी की जरुरत नहीं होगी
अगर आपको ये जानकरी मदद करता है तो आपको मेरे ब्लॉग को फॉलो करना चाहिए
अगर आपका कोई प्रसन होगा तो जरूर कमेंट करना और हो सके तो मेरे YOU TUBE CHANNEL जिसका नाम SANTOSHKUMAR MSMD है को सब्सक्राइब कर लेना यार


SUMMERY OF MOBILE SIM PORTING 


1 SEND SMS IN 1900
2 GET UPC CODE
3 AADHAR NUMBER AND IDENTITY CARD
4 COMPLETE EKYC
5 SUCCESSFULY PORT YOUR SIM
6 HAPPY AND GLAD EMOTION IN YOUR FACE

धन्यवाद
-

1 टिप्पणी:

  1. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है। बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है। आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।
    मेरा भी एक blog है, www.finoin.com जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है।
    तो please आप मेरे blog के लिए एक Backlink प्रदान करें।
    आपका धन्यवाद...

    जवाब देंहटाएं

अगर आप वीडियो देखना चाहते है तो मेरे यूट्यूब चैनल को ओपन करके देख सकते है क्युकी वर्तमान समय में पढ़ने से ज्यादा अच्छा वीडियो देख कर समझना ठीक रहता है अगर आपको मेरे चैनल का नाम जानना है तो santoshkumarmsmd टाइप करके यूट्यूब एन्जॉय कर सकते है अगर आपका कोई सुझाव है तो तुरंत कमेंट करिए।

AIRTEL SIM KO JIO ME KAISE PORT KARE BINA NUMBER BADLE

 AIRTEL SIM KO JIO SIM ME KAISE PORT KARE  AGAR AAP AIRTEL KE NETWORK SE PARESAN HAI TO AAP SAHI JAGAH AAYE HO AAJ AAPKO BATA DETA HU KI KAI...