उजाला योजना

उजाला योजना

भारत सरकार ने भारत के लोगो को बिजली बिल में राहत पहुंचाने एवं ऊर्जा की बचत करने के लिए उजाला योजना बनाया। जिससे उन्नत ज्योति बॉय अफोर्डेबल एल ई डी फॉर ऑल के नाम से जाना जाता है।
जैसा कि नाम से स्पष्ट होता आम नागरिक जिस बल्ब को आसानी से खरीद सके ।


उजाला योजना क्या है?

एक ऐसी योजना जिसमें बिजली की खपत भी कम होती है और नागरिकों का बिजली बिल भी कम आता है इसके साथ पर्यावरण में प्रदुषण भी कम होता है । ऐसे योजना जो शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों को प्रकाशित करता है जिसे ही उजाला योजना नाम से जाना जाता है ।

उजाला योजनालेड आधारित घरेलू सक्षमता लाइटिंग कार्यक्रम को उजाला नाम से जाना जाता है । की शुरुवात भारत सरकार द्वारा बिजली विभाग एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के मदद से शुरू किया गया। 

उजाला योजना का उद्देश्य

विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा केंद्रीय विद्युत मंत्री श्री पीयूष गोयल के द्वारा हर घर में लेड पहुंचकर बिजली की खपत कम करने के साथ ऊर्जा की बचत करने हेतु 30 अप्रैल 2016 को भोपाल से उद्घाटन किया गया। 

वर्तमान पर्यावरण में कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा को कम कर ग्रीन हाउस प्रभाव को सफल बनाना ही मूल उद्देश्य है जिससे 80 मिलियन टन कार्बन डाई ऑक्साइड की कमी करना है। लेड आधारित घरेलू सक्षमता लाइटिंग कार्यक्रम को उजाला नाम से जाना जाता है ।

लेड बल्ब कम वोल्टेज में भी भरपूर प्रकाश देता है जबकि पुराना बल्ब जो कम ओल्टेज होने पर काम रोशनी देती थी मगर लेड बल्ब कम ऑल्टेज में भी पूरा रोशनी देती है ।

मुख्य उद्देश्य यही है जिससे बिजली की बचत होती है।


उजाला योजना में क्या मिलता है?

UJALA LED
UJALA LED
उजाला योजना में तीन चीजे मिलती है 

1   लेड बल्ब
2  पंखा
3   ट्यूबलाइट


कीमत

 लेड बल्ब
लेड बल्ब जो आपको उजाला योजना के अन्तर्गत मिलती है उसकी बाजार में मूल्य 160 रुपए है मगर उजाला योजना से आपको ये  एक तिहाई कम कीमत मतलब 70 रुपए में मिलेगी।

पंखा 

पंखा  भी आपको एक तिहाई यानी 1110 रुपए में मिलती है उजाला योजना से 

ट्यूबलाइट

ट्यूबलाइट आपको उजाला योजना के तहत 200 रुपए  मिलेगी जो पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल वातावरण में उपयोग किया जा सकता है।

उजाला योजना की पात्रता क्या है?


उजाला योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको भारत का नागरिक होना चाहिए इसको आप भारत सरकार द्वारा अधिकृत कोई भी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड के द्वारा के सकते है।

उजाला योजना के लिए आपके पास कोई भी एक आईडी प्रूफ होना आवश्यक है। इसके अभाव में आप उजाला योजना का लाभ नहीं ले सकते ।

उजाला योजना में बल्ब कहा मिलेगी?

LED BULB
UJALA LED BULB

पहले आपको लेड बल्ब बिजली विभाग के बिजली बिल खिड़की में मिलती थी मगर जनता की मांग को देख कर अब इसे सभी पोस्ट ऑफिस में प्रदान किया जाता है।

आप अपने नजदीक के पोस्ट ऑफिस में जाकर लेड बल्ब और पंखा तथा ट्यूबलाइट ले सकते है ।

उजाला योजना के लिए आवेदन कहा करे?

पहले आपको आवेदन करना पड़ता था मगर 2019 से आपको आवेदन करने की जरूरत नहीं है आप सीधे जाकर ले सकते है पोस्ट ऑफिस से।


उजाला योजना की विशेषताएं?

1.  उजाला योजना से हर साल 20 हजार मेगावाट लोड की कमी होगी ।
2  बिजली की खपत पहले कि अपेक्षा 80 प्रतिशत कम होगी।
3  हर साल 9 करोड़ बल्ब भारत में वितरित किए जा रहे है।
4  अन्य बल्ब की अपेक्षा लेड बल्ब 10 गुना अधिक रोशनी देती है ।
5  लेड बल्ब 9 वाट की है जो 100 वात की रोशनी देती है
6 लेड बल्ब की वारंटी 3 साल की है ।
7 प्रत्येक वर्ष उपभोक्ताओं  को 5500 रुपए की बचत होगी।
8 कार्बन डाई ऑक्साइड के दैनिक उत्सर्जन में 23000 तन की कमी करने में सफलता मिली है ।

 उजाला योजना की वारंटी 


उजाला योजना में प्रदान किए गए बल्ब की वारंटी 3 साल की है अगर इस दौरान आपका बल्ब फ्यूज हो जाता है तो आप फ़्री में बदल सकते है ।

आप फ्यूज हुए बल्ब को पोस्ट ऑफिस में  जाकर बदल सकते है मगर आपको साथ में अपने आईडी प्रूव आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करनी पड़ेगी।

फ्यूज  जाने पर क्या करना पड़ेगा ।

आप शायद ऊपर दिए शब्दों को नहीं पढ़े है आपका उत्तर उपर में है ।
अगर आप शिकायत करना चाहते है 

1 वेबसाइट में ऑनलाइन कंप्लेन कर सकते है ।
 www.ujala.gov.in

2 ईमेल कर सकते है info@eesl.co.in
3 टि्वट कर के शिकायत कर सकते है  twitter@eeslindia 

अगर आपको अच्छा लगा तो मेरे वेबसाइट एड्रेस को याद कर लीजिए नया योजना की जानकारी आपको जल्द ही मिलने वाली है ।

धन्यवाद।


1 टिप्पणी:

  1. श्रीमान जी आप के द्वारा दी गई जानकारी में भिन्नता है
    जैसे कि लेड कवर पर वारन्टी 1 साल लिखा हुआ है और उजाला योजना की विशेषता में बिन्दु संख्या 6 में वारन्टी 3 साल लिखा हुआ है कृपया स्पष्ट करें

    जवाब देंहटाएं

अगर आप वीडियो देखना चाहते है तो मेरे यूट्यूब चैनल को ओपन करके देख सकते है क्युकी वर्तमान समय में पढ़ने से ज्यादा अच्छा वीडियो देख कर समझना ठीक रहता है अगर आपको मेरे चैनल का नाम जानना है तो santoshkumarmsmd टाइप करके यूट्यूब एन्जॉय कर सकते है अगर आपका कोई सुझाव है तो तुरंत कमेंट करिए।

AIRTEL SIM KO JIO ME KAISE PORT KARE BINA NUMBER BADLE

 AIRTEL SIM KO JIO SIM ME KAISE PORT KARE  AGAR AAP AIRTEL KE NETWORK SE PARESAN HAI TO AAP SAHI JAGAH AAYE HO AAJ AAPKO BATA DETA HU KI KAI...