Fastag

Fastag

भारत में अब fastag 15 दिसंबर से आवश्यक हो गया है।
अगर आप fastag का प्रयोग नहीं करोगे तो आपको दुगुना शुल्क देना पड़ेगा
 इसलिए आपको fastag के बारे में के बारे जानकारी रखना चाहिए।

Fastag क्या है?


मै आपको एक उदाहरण देकर बताता हूं ताकि आप इसके बारे में साधारण रूप से एक बार में ही समझ सको।

अगर आपके पास ४व्हीलर गाड़ी है तो आपको नेशनल हाईवे में टोल नाका में गुजारने के लिए आपको आज से पहले तक नगद पैसा देना पड़ता था। जो राष्ट्रीय राजमार्ग के खाते में जमा होता था।
मगर राजमार्ग टोल नाका के लोगो द्वारा नगद पैसा तो के लिए जाता था ड्राइवर से मगर सरकारी खजाने में जमा ना करके पैसा का दुरुपयोग किया जाता था।
जिससे देश को हानि होती थी।
इसी समस्या को देखते हुए १५ दिसंबर २०१९ से fastag लगाना जरूरी कर दिया है।
Fastag ऑनलाइन टोल नाका में डायरेक्ट पैसlll लेने का digital tarika hai।

Fastag me redio frequency I'd ka upyog kiya jata hai।

अभी तक विदेशी में ही इसका उपयोग किया जाता था ।

Fastag की जरूरत क्यों पड़ी भारत को?


Fastag के लिए निम्न बिंदु वार फायदा होता है
१. Fastag से डायरेक्ट चालान का शुल्क राष्ट्रीय खाता में जमा होगा।
२. Fastag से टोल नाका में भीड़ नहीं ल गति है
३.fastag के कारण अब आपको नगद पैसा देने की जरूरत नहीं है।
४. Fastag से आपको ३ मिनट के अंदर टोल से निकाल जाने का मौका मिलेगा जिससे भीड़ नहीं लगेगी।
५. सबसे खास बात आपको अब गाड़ी को रोकना नहीं पड़ेगा।

Fastag बनवाने के लिए क्या क्या दस्तावेज की जरूरत पड़ती है?


१ अपने वाहन का आरसी कॉपी की जरूरत है।
२.ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत है।
३. कोई भी पहचान पत्र जैसे आधार की जरूरत पड़ती है।
४.आपको एक एंड्रॉयड मोबाइल की जरूरत पड़ती है।
५.आपको एक बैंक खाता की जरूरत है जिससे टोल में पैसा कटेगा।

Fastage के लिए कितने पैसे को जरूरत है?

आपको fastage के लिए १०० रुपया शुल्क लगेगा
२५० रुपया धरोहर राशि जमा करना पड़ता है जो fastag बनवाते समय कट जाएगा।
१५० रुपया आपको टोल में करने के लिए जमा करना पड़ता है।
इस प्रकार fastag में ५०० रुपया खर्च हो जाता है।

Fastag कैसे बनवाते है?


आप आसानी से Paytm ke dvara fastag order kar sakte hai ।

State bank branch se bhi banva sakte hai।

Fastag ke loss

Fastag के पूरा तरह से उपयोग किए मतलब परीक्षण किए ही लागू कर देने से आम जनता को पैसा का दुरुपयोग किया जा रहा है।

क्योंकि बहुत से यूजर ने सबूत के साथ बताया है कि एक बार टोल से पैसा कट जाने के बाद भी 3 या 4 बार जबरदस्ती पैसा कट लिया जा रहा है जनता के बैंक खाते से ।

काम से देशभर के हजारों लोगों ने स्क्रीन शॉट के साथ अपने साथ हुए इस धोखे को शेयर किया है ।

भाजपा के बिना सोचे समझे जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो सबके सामने आ रहा है।

किसी भी बेवकूफ को सरकार बना दिन से उस देश की जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

इसलिए मेरी सलाह है कि आप fastag बनवाने से पहले 10 बार सोच ले , अन्यथा आपके बैंक खाते के साथ खिलवाड़ करता है जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आप वीडियो देखना चाहते है तो मेरे यूट्यूब चैनल को ओपन करके देख सकते है क्युकी वर्तमान समय में पढ़ने से ज्यादा अच्छा वीडियो देख कर समझना ठीक रहता है अगर आपको मेरे चैनल का नाम जानना है तो santoshkumarmsmd टाइप करके यूट्यूब एन्जॉय कर सकते है अगर आपका कोई सुझाव है तो तुरंत कमेंट करिए।

AIRTEL SIM KO JIO ME KAISE PORT KARE BINA NUMBER BADLE

 AIRTEL SIM KO JIO SIM ME KAISE PORT KARE  AGAR AAP AIRTEL KE NETWORK SE PARESAN HAI TO AAP SAHI JAGAH AAYE HO AAJ AAPKO BATA DETA HU KI KAI...