GST IN full detail

GOOD SERVICE TAX (GST) FULL INFORMATION ABOUT GST IN HINDI 

भारत में 1 July 2017 से जी एस टी लागु हो गया है अब इसके बारे  पूरी जानकारी देख लेते है सभी  भारतीय वस्तु एवं सेवा कर (भारत) या माल एवं सेवा कर (Goods and Services Tax (GST), गुड्स   एंड सर्विसेज़ टैक्स, संक्षेप मे:जीएसटी ) १ जुलाई २०१७ से भारत में लागू होने वाला एक महत्वपूर्ण अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था है जिसे सरकार  सबसे बड़ा आर्थिक सुधार बता रहा है।वह कर जिसे सीधे जनता से नहीं लिया जाता किंतु जिसका बोझ बाद मे उसी पर पड़ता है अप्रत्यक्ष कर कहलाते हैं। देश में तैयार किए गए वस्तुओं पर लगने वाला उत्पादन शुल्क, आयात या निर्यात किए जाने वाले वस्तुओं पर लगने वाले सीमा शुल्क आदि अप्रत्यक्ष कर हैं

*GST*  *1जुलाई से लागू*
*jaan lo sabhi detail*

GST make indian life loss.


जबसे लागू किया गया है लोग पहले सोचते थे कि एक देश मै सिर्फ एक ही कर देना पड़ेगा मगर वास्तविक सच्चाई अलग है जब से इसे लागू किया गया है आम जनता परेशान हो गई है 


उदाहरण के लिए अगर आपको 10000 का मोबाइल खरीदने हो तो आपको जीएसटी मिलाकर मोबाइल 10000 में मिलना चाहिए मगर इसे लागू करने के बाद आपको और अधिक पैसा देना पड़ता है 10000 के अलावा आपको 28% जीएसटी का अलग पैसा देना पड़ता है।


इस हिसाब से जीएसटी को संशोधन करके लागू करना चाहिए अभी जो लागू किया गया है वो आम भारतीय नागरिक को परेशान कर दिया है ।


जीएसटी के परिकल्पना को पूरी तरह बदलकर लागू करना उचित होगा ।

जब से भारत देश में जीएसटी लागू किया गया है तब से व्यापारी आम जनता और सरकारी कर्मचारी सब परेशान हो गया है । आपको सपने दिखाकर लूटा गया है।

जीएसटी का मूल स्वरूप को बदलकर एक नौसिख बच्चे की तरह देश के जनता के विरोध में लागू करना भारी पर रहा है देश आर्थिक मंदी में पहुंच गया है ।

जीएसटी के दुष्परिणाम

जीएसटी के हानिकारक प्रभाव


भारत की अर्थव्यवस्था अभी तक ऐसी आर्थिक मंदी से नहीं गुजरी जैसा इसको लागू करने के बाद गुजर रही है ।

1 साल के अंदर ही देश में बेरोजगारी बड़ गई है लॉखो लोगो की नौकरी चली गई जब से जीएसटी लागू किया गया है 

2 जीएसटी लागू कर इंडस्ट्रीज एरिया में मंदी ला दी गई है और 20 लाख लोगो की नौकरी चली गई है ।


3 जीएसटी की वजह से गरीब मजबू र आम जनता का काम धंधा चौपट जो हो गया ।

4 मुख्य रूप से जितना जीएसटी के कारण देश का नुकसान हुआ है उतना पिछले आजादी के बाद से देश में कभी नहीं हुआ ।


5 अंतिम में मै आपको बता देना चाहता हूं कि जीएसटी अगर हटा दिया जाय तो देश में बेरोजगारी की समस्या से निजात पाया जा सकता है।

6 भारतीय जनता जीएसटी की वजह से छोटे मोटे व्यवसाय नहीं चला पा रहे है क्यूंकि जो प्रतिदिन कमा कर अपना जीवन चलाता है ओ भला कैसे जीएसटी भरेगा ?


सारांश

जीएसटी देश को बरबादी की कगार में लाकर खड़ा कर दिया है लोगो के जेब में पैसा नहीं है और डिजिटल इंडिया का सपना दिखाया जाता है।

सरकार को सोचना चाहिए कि डिजिटल रूप से जीएसटी द्वारा लोगो का जीवन नहीं चल सकता ।

ऐसा जीएसटी क्या काम। का जो लोगो को रोजगार दिलाने के बजाय उन्हें बेरोजगार कर दे।

बिना सोचे समझे किए गए जीएसटी का दुष्परिणाम पूरा देश भुगत रहा है ।

TYPE OF GST

SGST  =STATE GOODS SERVICES TAX

CGST = CENTRAL GOODS SERVICES TAX

IGST= INTER COUNTRY GOODS SERVICE TAX


AGAR AAP GST KE BARE ME VIDEO ME SAMJHNA CHAHTE HAI TO YAHA CLICK KARE

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आप वीडियो देखना चाहते है तो मेरे यूट्यूब चैनल को ओपन करके देख सकते है क्युकी वर्तमान समय में पढ़ने से ज्यादा अच्छा वीडियो देख कर समझना ठीक रहता है अगर आपको मेरे चैनल का नाम जानना है तो santoshkumarmsmd टाइप करके यूट्यूब एन्जॉय कर सकते है अगर आपका कोई सुझाव है तो तुरंत कमेंट करिए।

AIRTEL SIM KO JIO ME KAISE PORT KARE BINA NUMBER BADLE

 AIRTEL SIM KO JIO SIM ME KAISE PORT KARE  AGAR AAP AIRTEL KE NETWORK SE PARESAN HAI TO AAP SAHI JAGAH AAYE HO AAJ AAPKO BATA DETA HU KI KAI...