LINK AADHAR NUMBER TO PAN CARD

नमस्ते दोस्तों

         मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है जैसा की आप सभी जानते है की भारत सरकार ने एक नोटिश जारी किया है
सभी देशवासियो को अपना आधार नंबर और पैन कार्ड को ३० जून २०१७ तक लिंक करना है और जो इस दिन तक लिंक नहीं करेगा उसका पैन कार्ड अवैध हो जायेगा मतलब पैन कार्ड कुछ काम का नहीं रहेगा

तो फिर आप जान लो की अपने घर में बैठे बैठे कैसे लिंक करते है ऑनलाइन तरीके से।


  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में जाकर ये टाइप करना पड़ेगा 
  • https://incometaxindiaefiling.gov.in/ 
  • अब पेज खुल जाने पर आपको लिंक आधार में क्लिक करना होगा 
  • फिर आपको  पैन PAN कार्ड    नंबर डालना है 
  • फिर आधार नंबर डालना है 
  • आधार  कार्ड  में जो नाम लिखा है उसे डालना है याद रहे आपके पैन कार्ड और आधार दोनों में वही स्पेलिंग रहना चाहिए 
  • उसके बाद इमेज में जो कोड लिखा है उसे भरना है फिर 
  • लिंक आधार में क्लिक करके सबमिट कर  देना है 

  • अब आपका आधार और पैन  कार्ड लिंक हो  गया है 
  • अगर आपके स्पेलिंग गलत होगी तो आपके  में ओ टी पी  SMS आएगा उसे  भर देना है 



DIRECT LINK YE HAI https://youtu.be/T1die13Y1ss

अब आपका पूरा प्रोसेस हो गया

आपकी खुसी ही हमारी ख़ुशी है लिखे एंड फॉलो एंड शेयर माय ब्लॉग

 बाई लव संतोष कुमार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आप वीडियो देखना चाहते है तो मेरे यूट्यूब चैनल को ओपन करके देख सकते है क्युकी वर्तमान समय में पढ़ने से ज्यादा अच्छा वीडियो देख कर समझना ठीक रहता है अगर आपको मेरे चैनल का नाम जानना है तो santoshkumarmsmd टाइप करके यूट्यूब एन्जॉय कर सकते है अगर आपका कोई सुझाव है तो तुरंत कमेंट करिए।

AIRTEL SIM KO JIO ME KAISE PORT KARE BINA NUMBER BADLE

 AIRTEL SIM KO JIO SIM ME KAISE PORT KARE  AGAR AAP AIRTEL KE NETWORK SE PARESAN HAI TO AAP SAHI JAGAH AAYE HO AAJ AAPKO BATA DETA HU KI KAI...