Mi credit

Mi Credits

सभी लोगो के लिए मी ने लाया है 10 मिनट के अंदर ब्याज में पैसा देने का नया तरीका।
मी क्रेडिट के नाम से आप लोन आसानी से के सकते हो ।
एक आम इंसान हो या आमिर आदमी जब आपके पास किसी काम के लिए पैसा की जरूरत होती है तो आपको उस वक्त पैसा नहीं मिलता है। ये बात सच चाहे आपका कोई भी घरेलू या सबसे नजदीकी दोस्त ही क्यों ना हो जब पैसा मांगोगे तो करीबी दोस्त भी आपको पैसा देने से मना कर देता है।
उस समय आपको अहसास होता है कि वैसे तो सब मीठी मीठी बाते करेगा मगर आपको पैसा देने के समय दूर भाग जाता है।
ऐसे में आपके दिमाग में एक रास्ता बचाता है कि आप नजदीक के बैंक में जाकर लोन लेने की।
मगर बैंक में जाओगे तो भी आपके सब कागजात जमा करवा लेने के बाद आपका लोन का आवेदन रिजेक्ट कर देता है या फिर 5 महीने तक आपको लटका के रखा देता है।
सभी बैंक ऐसा ही करता है अगर आपको पैसा की जरूरत है तो आप 5 महीने तक क्यों रुकोगे।
सभी पुराने लोगो से पूछ कर आप देख सकते हो
ऐसे समय में आपको 10 मिनट में लोड देने का काम मी क्रेडिट करता है जो आपको पहले ही दिन में आपके बैंक खाते में मी क्रेडिट देता है।
अब आपके में में सवाल आ रहा है कि मुझे मी क्रेडिट के बारे में सभी जानकारी मिल जाए तो पूरा डिटेल आपको नीचे मिलेगा

Mi credit kya hai?

Mi credit loan सबसे जल्दी लोन देने वाला एक app है
शियाओमी का नाम तो आपने सुना होगा अगर नहीं सुना तो जरा दिमाग में जोर दो की वर्तमान समय मी सबसे ज्यादा गुणवत्ता और अधिक फीचर वाला  मोबाइल कंपनी कौन है
जी हां आपने सही समझा मी मोबाइल चाइना का मोबाइल कंपनी है जिसने 1 साल में ही samsung nokia दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल कंपनी पछाड़ दिया है और दुनिया का no 1 mobile कंपनी बना गया।
इसी शियामी कंपनी ने लोगो को लोन आसानी से देने के मी क्रेडिट बनाया है जिसका नाम से ही पता चलता है Xiaomi  credit। मतलब मी कंपनी का लोन।

मी क्रेडिट कितने रुपए तक का  लोन देता है ?

मी क्रेडिट 500 रुपए से लेकर आपको 100000 रुपए तक का लोन आपको देता हैं।
मी क्रेडिट के लिए किस कागजात की जरूरत होती है।
अगर आप मी क्रेडिट लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले एक मोबाइल नंबर की जरूरत होती हैं।
1. मोबाइल नंबर
2. आपके पास पेन कार्ड नंबर होना चाहिए
3.आपके पास बैंक खाता होना चाहिए
4.आपके पास एक ईमेल पता होना चाहिए
इसके अलावा आपको और किसी चीज की जरूरत नहीं होगी।

मी क्रेडिट के लिए क्या करना पड़ेगा

अगर आप मी क्रेडिट से लोन लेना चाहते हो तो आपको नीचे दिए अनुसार स्टेप करना होगा जिससे आपको 10 मिनट में लोन मिल जाएगा।
सबसे पहले अपने मोबाइल के play store me jakar Mi credit apps ko download karna padega
Jiski size sirf 7mb hai jo ek minute ke andar hi download ho jata hai ।
मिल जाएगा।
उसके बाद जैसे ही ऐप्स को ओपन करोगे तो सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालने को बोलेगा
जैसे ही आप मोबाइल नंबर डालोगे तो आप के नंबर में एक वन टाइम पासवर्ड आएगा आपको इस को डाल देना है।
फिर आपको अगला स्टेप करना पड़ेगा
अब आपको सबसे पहले अपना नाम डालना पड़ेगा
फिर अपना अपना लिंग डालना होगा जैसे पुरुष अथवा महिला।
फिर आपको अपना पेन कार्ड नंबर डालना होगा
अब अपना email address डालना पड़ेगा
अब आपको बताना होगा को आप किस प्रकार की काम करते हो जिसे अगर आप कहीं काम करते हो तो आपको salaried likhna hoga nahi  to self employed
अब आपको  आपकी इनकम बतानी पड़ेगी जिसे 5000 महीना या 6000 बस आपका काम हो गया ।
अब आपकी सभी प्रक्रिया हो गया ।
अब आपके मोबाइल ऐप्स में आपके लोन कि amount apko dikhne lag jayegi
Ab aap aasani se borrow wale option me ok kar ke apne chahe gayi amount ko bank me direct transfer kar sakte ho ।

अब मी क्रेडिट में पैसा कैसे पटाते है

आपको महीना वार भी पैसा पता सकते हो
अपने किस्त को आप 6 महीने का भी बना सकते हो और साल भर का भी ।
आप 3 महीने में भी पता सकते हो।

अब मी क्रेडिट में पैसा ब्याज कितना लेता है।

1.35% क हिसाब से ब्याज लगता है
अगर आपको और कुछ जानना हो तो आप मेरे website me aakar visit kar sakte ho
https://www.santoshkumarmsmd.com
Apko kaisa laga ye jankari jarur batana.




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आप वीडियो देखना चाहते है तो मेरे यूट्यूब चैनल को ओपन करके देख सकते है क्युकी वर्तमान समय में पढ़ने से ज्यादा अच्छा वीडियो देख कर समझना ठीक रहता है अगर आपको मेरे चैनल का नाम जानना है तो santoshkumarmsmd टाइप करके यूट्यूब एन्जॉय कर सकते है अगर आपका कोई सुझाव है तो तुरंत कमेंट करिए।

AIRTEL SIM KO JIO ME KAISE PORT KARE BINA NUMBER BADLE

 AIRTEL SIM KO JIO SIM ME KAISE PORT KARE  AGAR AAP AIRTEL KE NETWORK SE PARESAN HAI TO AAP SAHI JAGAH AAYE HO AAJ AAPKO BATA DETA HU KI KAI...